कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में खेली की प्रतियोगिताएं या तो बंद कर दी गई हैं या फिर उन्हें खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी के कराया जा रहा है. इसकी चपेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन भी आ गया है. पहले 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से शुरू होने वाला टूर्नामेंट अब 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

अब जब हमारा आईपीएल का इंतजार और लंबा हो गया है तो आइए कुछ ऐसे रोचक आंकड़ो पर नजर डालते हैं जिन्हे फैंस के लिए जानना जरूरी है-

सर्वाधिक रन – 5,412 (विराट कोहली)

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 177 मुकाबलों में 37.84 की औसत और 131.61 की स्ट्राइक रेट से 5,412 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतकों के साथ 36 अर्धशतक भी शामिल हैं.

सर्वाधिक छक्के – 326 (क्रिस गेल)

ये किसी से भी छुपा नहीं है कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को छक्के लगाने से बड़ा प्यार है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अभी किंग्स XI पंजाब का हिस्सा है और इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रह चुके हैं. गेल ने 125 आईपीएल मुकाबलों में 2,969 गेंदों का सामना किया है और 326 छक्के लगाए हैं.

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर – 175 (क्रिस गेल)

सर्वाधिक छक्के लगाने के साथ ही क्रिस गेल ने नाम आईपीएल में सर्वाधिक रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 2013 में 66 गेंद में 175 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी. गेल ने इस पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे, RCB ने ये मुकाबला 130 रन के बड़े अंतर से जीता था.

सर्वाधिक स्ट्राइक रेट – 186.41 (आंद्रे रसेल)

आईपीएल में कैरेबियाई खिलाड़ियों का बोल-बाला है. सर्वाधिक स्ट्राइक रेट के मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला क्रिकेटर आंद्रे रसेल सबसे ऊपर आते हैं. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 186.41 की स्ट्राइक रेट से 1,400 रन बनाए हैं.

सर्वाधिक शतक – 6 (क्रिस गेल)

एक और रिकॉर्ड, एक और बार गेल का नाम. गेल ने आईपीएल पर छाप ही कुछ ऐसी छोड़ी है. उन्होंने 125 मुकाबलों में छह शतक लगाए हैं और साथ ही 28 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.

सर्वाधिक अर्धशतक – 44 (डेविड वॉर्नर)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 126 आईपीएल मुकाबलों में 48 बार पचास का आंकड़ा पार किया है, जिसमें से वह चार बार अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने में कामयाब रहे हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में 142.39 की स्ट्राइक रेट से 4,706 रन बनाए हैं.

सर्वाधिक चौके – 524 (शिखर धवन)

दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं. 159 मैच में उनके नाम 96 छक्कों के अलावा 524 चौके हैं.

सबसे तेज शतक – 30 गेंद (क्रिस गेल)

गेल ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया है. उन्होंने पुणे के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी के दौरान महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था.

सर्वाधिक विकेट – 170 (लसिथ मलिंगा)

मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट झटके हैं. 122 मैच में, उन्होंने 19.80 के औसत और 16.62 के स्ट्राइक रेट से 170 विकेट अपने नाम किए हैं. टूर्नामेंट में मलिंगा की इकॉनमी 7.14 की रही है.

सबसे अच्छे गेंदबाजी आंकड़े – 12 रन पर 6 विकेट (अलजारी जोसेफ)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए सनसनीखेज गेंदबाजी स्पेल कराया था. जोसेफ ने महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जिससे सनराइजर्स की टीम सिर्फ 96 रन पर सिमट गई थी. 

सर्वाधिक हैट्रिक – 3 (अमित मिश्रा)

अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में तीन हैट्रिक ली हैं. पहली डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2008 में, दूसरी चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2011 में और तीसरी सनराइजर्स के लिए पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 में.

सर्वाधिक बार 4 विकेट झटकने वाला गेंदबाज – 6 (सुनील नरेन)

केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन के नाम आईपीएल में सबसे अधिक बार चार विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. 110 मैच में उन्होंने छह बार चार विकेट चटकाए हैं. मलिंगा के नाम भी छह बार चार विकेट हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 122 मैच खेले हैं. 

सर्वाधिक डॉट गेंदें – 1,249 (हरभजन सिंह)

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं, आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदों का रिकॉर्ड उन्ही के नाम है. 160 मैच में, हरभजन ने 1,249 डॉट गेंद निकाली हैं. उन्होंने 22.49 की स्ट्राइक रेट से 150 विकेट भी झटके हैं.

सबसे अच्छी इकॉनमी – 6.55 (राशिद खान)

सनराइजर्स के स्पिनर राशिद खान की इकॉनमी सर्वश्रेष्ठ है. 46 मैच खेलने के बाद, उन्होंने 6.55 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी कराते हुए 55 विकेट झटके हैं.

सर्वाधिक मेडेन ओवर -14 (प्रवीण कुमार)

गुजरात लायंस और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने आईपीएल में सबसे अधिक मेडेन ओवर फेंके हैं. 119 मैच में प्रवीण ने 14 ओवर मेडेन निकाले हैं.

Leave a comment