kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर लिटन दास ने इस सीजन के बीच में ही टीम को छोड़ने का फैसला किया और वो 28 अप्रैल को बांग्लादेश लौट गए। लिटन दास ने फैमिली इमरजेंसी की वजह से ये फैसला किया और अब वो इस सीजन के आगे के मैचों में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। केकेआर टीम मैनेजमेंट ने इस खबर पर मुहर लगा दी है और इस सीजन में उनके आगे के खेलने पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

लिटन दास लौटे बांग्लादेश

केकेआर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि लिटन दास अपने परिवार में आए मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश लौट गए हैं और हम ये कामना करते हैं कि वो और उनका परिवार इस संकट की घड़ी से जल्दी बाहर आ जाए। लिटन दास के जाने के बाद अब केकेआर की टीम में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ही बचे हैं। इससे पहले बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।

लिटन दास का टी20 करियर

आपको बता दें कि लिटन दास ने अपने करियर में 180 टी20 मैचों में 4055 रन बना चुके हैं, साथ ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर 90 कैच और 26 स्टंप आउट किए हैं। उन्हें केकेआर ने आईपीएल में पहली बार 50 लाख की बेस प्राइस पर खरीदा था और इस सीजन में वो केकेआर के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे।