kl rahul de kock ipl 2203
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी ही नहीं, उनकी पत्नियां भी बढ़ा सकती मैदान में गर्मी

आईपीएल 2023 के सीजन में जितनी गर्मी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मैदान में अपने प्रदर्शन से लाने वाले हैं, उससे कहीं ज्यादा गर्मी दर्शक दीर्घा में बैठीं उनकी पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स टीम को चीयर करते वक्त बढ़ा सकती हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में रोमांच की डुबकी लगाने का हर क्रिकेट प्रेमी को इंतजार है। ऐसे में क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स भला इसमें कैसे पीछे रह सकती हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की उन सुपर हॉट पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स से रूबरू करवाते हैं, जो सोशल मीडिया पर तो अक्सर अपनी शोख अदाओं का जलवा बिखेरती रहती हैं, लेकिन इस बार मैदान में अपने हमसफर को चीयर करती नज़र आ सकती हैं।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे अहम बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल बॉलिवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से शादी के बाद पहली बार आईपीएल खेलते नज़र आने वाले हैं। लखनऊ ने केएल को इस बार भी रिटेन किया है। केएल राहुल की पत्नी दुनिया की सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर्स की वाइफ और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म हीरो से अपना डेब्यू किया था और उन्हें फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला था। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 23 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। अथिया का आलम यह है कि वो जो भी ड्रेस कैरी करती हैं, वो फैशन बन जाता है। शादी के दौरान उनका वेडिंग लुक्स और प्री-वेडिंग फैशन भी खूब वायरल हुआ था। उनकी एक-एक ड्रेस लाखों रुपये की होती हैं।

मार्कस स्टोइनिस और सारा जारनच

इस फ्रैंचाइज़ी की मोस्ट स्टाइलिश गर्लफ्रेंड और वाइफ में दूसरा नंबर इस बार भी रिटेन किए गए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनच का आता है। दोनों फिलहाल अभी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे पिछले साल से रिलेशनशिप में हैं। सारा पेशे से सुपरमॉडल हैं और उनकी arahCzarnuch X Elliott नाम की एक डिजाइन कंपनी है। उन्होंने 2013 में मिस टूरिज्म मेट्रोपॉलिटन इंटरनेशनल का खिताब जीता था। सारा फिटनेस फ्रीक हैं और अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए काफी टाइट रूटीन फॉलो करती हैं। वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और उनके करीब 123K फॉलोवर्स हैं। वह अपने फैशन और शानदार फिजिक की वजह से बेहद खूबसूरत मानी जाती हैं।

क्विंटन डी कॉक और साशा हर्ले

दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्हें फिर से इस बार फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन किया है। जितना क्विंटन अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उतनी ही उनकी पत्नी साशा हर्ले अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती हैं। हर्ले एक चीयर लीडर थीं, जिन पर डी कॉक का दिल आ गया था। दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक पर शुरू हुई थी। दोनों पहली बार चैंपियंस लीग के मैच के बाद 2012 में मिले थे। डी कॉक ने अर्धशतक जमाया था और चीयरलीडर्स में शामिल साशा ने उन्हें बधाई दी थी। बाद में दोनों के बीच फेसबुक के जरिए नज़दीकियां बढ़ीं। उन्होंने 2016 में शादी कर ली। 5 फीट, 3 इंच की हर्ले किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं।

मार्क वुड और सारा लोंसडेल

इंग्लिश टीम के पेसर मार्क वुड की पत्नी सारा लोंसडेल बेहद विनम्र और दिलकश नज़र आती हैं। वो इंस्टाग्राम और यूट्यूब का जाना पहचाना चेहरा और फेमस मॉडल भी हैं। मार्क वुड और सारा ने एक-दूसरे को 2014 से डेट करना शुरू किया था और दो साल बाद 30 दिसंबर 2016 को पहले सगाई की। फिर 30 दिसंबर 2018 को इंग्लैंड में शादी कर ली। उनकी पत्नी किसी हॉलिवुड की हीरोइन से कम नहीं लगती हैं।

क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी शर्मा

लखनऊ फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा दरअसल मॉडल रह चुकी हैं। वह इतनी खूबसूरत हैं कि पहली बार जब क्रुणाल ने उनकी फोटो देखी तो वह उनके दीवाने हो गए थे और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी। क्रिकेटर की पत्नी ने शादी से पहले मॉडलिंग जगत में काफी लंबे वक्त तक काम किया लेकिन शादी के बाद अपने करियर पर विराम लगा दिया। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मयूर मेहता ने आईपीएल 2016 के दौरान करवाई थी। इसके बाद बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 2017 में पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज किया और 2017 में इनकी शादी हो गई। ऐसे में जितने स्टाइलिश क्रुणाल हैं, उनसे दो कदम आगे स्टाइल के मामले में उनकी पत्नी पंखुड़ी हैं। डिजाइनर ड्रेसेज और खूबसूरत फोटोज पंखुड़ी इंस्टाग्राम पर हमेशा डालती रहती हैं। उनके करीब 538K फॉलोवर्स हैं।

निकोलस पूरन और कैथरीन मिगुएल

सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन की पत्नी कैथरीना मिगुएल सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीरों से आए दिन कहर बरपाया करती हैं। वेस्टइंडीज के बाकी खिलाड़ियों की तरह ही निकोस भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसकी वजह है उनकी बेहद स्टाइलिश और लैविश लाइफ जीने वाली पत्नी कैथरीना। दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। मिगुएल सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं और उनको एलिसा मिगुएल के नाम से भी जाना जाता है। दोनों बचपन से ही दोस्त थे और उन्होंने पढ़ाई भी साथ-साथ की थी। मिगुएल का इंस्टाग्राम देखकर लगता है जैसे वो बीचेज़ की दीवानी हैं। वह कभी समंदर में बिकनी पहनकर नहाती नजर आती हैं तो कभी सन बाथ लेते हुए अपनी फोटोज अपलोड करती हैं। उनकी तस्वीरें फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं। यही वजह है कि उन्हें किसी ऐक्ट्रेस या मॉडल से कम नहीं समझा जा सकता है।

जयदेव उनादकट और रिनी

राजस्थान, कोलकाता, मुंबई, पुणे और बेंगलौर के बाद इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए जयदेव उनादकट को 50 लाख रुपये में खरीदा गया है। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज ने लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड रहीं रिनी से शादी की है। इस स्टार क्रिकेट की पत्नी बहुत स्टाइलिश मानी जाती हैं, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन भी कहा जाता है। वह इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं और जयदेव के साथ के अलावा अपनी लाइफ के हैपनिंग मोमेंट्स साझा करती रहती हैं। उनके करीब 23 हज़ार फॉलोवर्स हैं। जयदेव और उनकी पत्नी रिनी बीते दिनों केएल राहुल की शादी में नज़र आए थे। इस क्यूट कपल की फोटोज तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

Leave a comment

Cancel reply