ये ठीक है कि आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये) और संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जैसे नाम टॉप लिस्ट में हैं पर इनमें से किसी के भी पे चैक की रकम पर ज्यादा हैरानी नहीं है।
हैरानी की बात करनी है तो केकेआर के वेंकटेश अय्यर के नाम पर ध्यान दीजिए- पिछली फीस 20 लाख रुपये थी और अब 8 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ले गए। बेस प्राइस पर उन्हें लिया था केकेआर ने, इसका मतलब ये हुआ कि बेस प्राइस से 40 गुना ज्यादा पैसा मिलेगा अब। हाँ अगर बढ़ोतरी की बात करें तो ये 7.80 करोड़ रुपये बढ़ी है यानि कि 3900 प्रतिशत।
इस बार तो युवा क्रिकेटरों ने कमाल ही कर दिया- चेन्नई के रुतुराज गायकवाड़ 20 लाख रुपये से बढ़कर 6 करोड़ रुपये यानि कि 30 गुना बढ़ोतरी, हैदराबाद के अब्दुल समद और उमरान मलिक तथा पंजाब के अर्शदीप सिंह- इनमें से हर एक को 20 लाख रुपये मिल रहे थे और अब 4 करोड़ रुपये मिलेंगे यानि कि 20 गुना ज्यादा पैसा।
इस मामले में चार बहुत आश्चर्यजनक मिसाल देखिए :
1) हार्दिक पांड्या : भले ही इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया पर उनका रिकॉर्ड कायम है। हार्दिक पांड्या को 2015 में मुंबई इंडियंस ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 10 लाख रुपये में लिया था पर 2018 में, मुंबई ने इसी हार्दिक को उनकी 2015 की फीस का 110 गुना का कॉन्ट्रेक्ट दे दिया- उन्हें भी मुंबई ने रिटेन किया था अपने पिक 2 के तौर पर 11 करोड़ रुपये में।
2) कृष्णप्पा गौतम : फरवरी 2021 में चेन्नई ने भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को नीलाम में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस की तुलना में 9.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया यानि कि 46.25 गुना ज्यादा पैसा। हार्दिक तो फिर भी स्टार बने पर गौतम का आईपीएल करियर कहाँ गया- पता ही नहीं लगा।
3) वरुण चक्रवर्ती : 2019 के आईपीएल नीलाम में ये रहस्यमय गेंदबाज 20 लाख के बेस प्राइस के मुकाबले 8.40 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट ले गए। मजे की बात ये है कि आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सिर्फ एक मैच खेलने के बावजूद, आईपीएल 2020 के नीलाम में दो फ्रेंचाइजी उनकी स्पिन के दीवाने बन गए- केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लेग्गी के लिए बोली जारी रखी।आखिर में कोलकाता वाले उसे 4 करोड़ रुपये में ले गए- वह भी तब जबकि चक्रवर्ती ने आईपीएल 2019 के बाद से किसी भी तरह की क्रिकेट को नहीं खेला था- उनके पास पहले से कुलदीप यादव, सुनील नरेन, एम सिद्धार्थ और प्रवीण तांबे होने के बावजूद।
इसकी तुलना में वेंकटेश अय्यर ने 40 गुना की बढ़ोतरी के लिए एक अनजान क्रिकेटर से एक लंबा सफर तय किया और आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ खेलने के बावजूद गज़ब का असर बनाया। टीम ने शुभमन गिल को नहीं, उन्हें रिटेन किया।
4) रुतुराज गायकवाड़ : रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सुपरस्टार का नाम मिल रहा है- आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप भी जीती। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस समय आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ भारतीय ओपनर में से एक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया- उनकी पिछली फीस (20 लाख रुपये) से 30 गुना ज्यादा। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने अब तक 22 आईपीएल मैचों में 839 रन बनाए हैं- औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 46.61 और 132.13 है।