सभी जानते हैं कि एमएस धोनी किसी को भी अपने करियर, ख़ास तौर पर रिटायर होने के फैसले, पर सही सही अंदाज़ा नहीं लगाने देते। पता नहीं क्यों, फिर भी ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका फेयरवेल सीजन है। इसलिए अभी से तोहफा देने की बात सामने आ रही है. क्या कप्तान के तौर पर धोनी टीम को एक और टाइटल का तोहफा देंगे?
एक और टाइटल का तोहफा दें या न दें, इतना तो तय है कि जब वे इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे तो आईपीएल में बड़ी उम्र के कप्तान के रिकॉर्ड के पायदान पर और ऊपर आ जाएंगे।
जब पिछले साल 1 नवंबर के दिन चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी मैच (विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब – अब पंजाब किंग्स) में वे कप्तान थे तो उनकी उम्र 39 साल 117 दिन थी। सबसे बड़ी उम्र में कप्तान का मौजूदा रिकॉर्ड देखें तो धोनी नंबर 6 पर हैं यानि कि उनसे भी बड़ी उम्र में 5 कप्तान आईपीएल में ड्यूटी पर देखे गए हैं।
यह मान कर चलते हैं कि सब ठीक रहेगा और आईपीएल 2021 में धोनी ही कप्तान रहेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के, तो वे बड़ी उम्र में कप्तान के रिकॉर्ड में कहां पहुंचेंगे?
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध है और उस दिन कप्तान धोनी की उम्र 39 साल 277 दिन होगी। तब सबसे बड़ी उम्र में कप्तान के रिकॉर्ड में वे अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पार कर चुके होंगे। 24 अप्रैल 2010 को डेक्कन चारजर्स के विरुद्ध तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान अनिल कुंबले की उम्र 39 साल 189 दिन थी। टीम के नंबर 3 होने के बावजूद कुंबले की कप्तानी ख़त्म हो गई इसी मैच के साथ।
अभी सिर्फ लीग राउंड तक के मैचों की बात करते हैं, क्योंकि कोई नहीं जानता कि कौन कौन सी टीम प्ले ऑफ में पहुंचेंगी। ऐसे में इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मैच 23 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध होना है. उस दिन कप्तान धोनी की उम्र 39 साल 320 दिन होगी। तब सबसे बड़ी उम्र में कप्तान के रिकॉर्ड में वे सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पार कर चुके होंगे। 19 मई 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैच में पुणे वारियर्स के कप्तान सौरव गांगुली की उम्र 39 साल 316 दिन थी। गांगुली की कप्तानी ख़त्म हो गई इसी मैच के साथ।
अब बचे तीन कप्तान, जो धोनी से बड़ी उम्र के होंगे। अगर यह मान भी लें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में फाइनल में पहुंचेगी और धोनी ही कप्तान होंगे तो 30 मई 2021 के फाइनल के उस दिन तो उनकी उम्र 39 साल 327 दिन होगी और वे कम से कम सबसे बड़ी उम्र में कप्तानी का कोई नया रिकॉर्ड नहीं तोड़ेंगे। उनसे बड़ी उम्र के बचे तीनों कप्तान ने 40+ उम्र में कप्तानी की। देखिए :
शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स) : आखिरी बार 20 मई 2011 के दिन कप्तान थे और उन दिन उम्र 41 साल 249 दिन थी।
एडम गिलक्रिस्ट (किंग्स इलेवन पंजाब), अब पंजाब किंग्स : आख़िरी बार 18 मई 2013 को कप्तान थे और उस दिन उम्र 41 साल 185 दिन थी।
राहुल द्रविड़ (राजस्थान रॉयल्स) : आख़िरी बार 24 मई 2013 को कप्तान थे और उस दिन उम्र 40 साल 133 दिन थी।
क्या मालूम इनके रिकॉर्ड तोड़ने की लालसा धोनी को 2021 के बाद भी आईपीएल खेलने के लिए प्रेरित करे?