इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का बिगुल बज गया है. इसका अगला सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी आठ टीमें खिताब के लिए आपस में जंग लड़ेंगी.
इस लीग में, जिस तरह चौकों और छक्कों की बारिश होती है. ठीक उसी तरह खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश होती है. आईपीएल ने दुनिया भर के कई क्रिकेटरों को करोड़पति बनाया है, लेकिन आज हम बात करेंगे आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों के कप्तानों के बारे में. तो आइये जानते हैं कि कि इस बार सभी टीमों के कप्तानों की सैलरी कितनी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली

भले ही विराट कोहली अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस लीग का खिताब नहीं जिता सके हैं, लेकिन सैलरी के मामले में उनका ही बोलबाला है. कोहली आईपीएल के पहले सीज़न से ही इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा हैं. भले ही आईपीएल 2008 में आरसीबी ने कोहली को सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीज़न में उनकी सैलरी 17 करोड़ रुपये है. कोहली आईपीएल 2021 के सबसे महंगे कप्तान हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के नए नवेले कप्तान ऋषभ पंत की सैलरी

ऋषभ पंत को पहचान आईपीएल से ही मिली है वैसे तो पंत दिल्ली की टीम में विकेटकीपर की भूमिका अदा करते हैं, लेकिन इस सीज़न में वह एक नई जिम्मेदारी संभालते दिखेंगे. दरअसल, श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के कारण आईपीएल 2021 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह ऋषभ पंत को नया कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2021 में पंत की सैलरी आठ करोड़ रुपये है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ओइन मॉर्गन की सैलरी

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को आईसीसी 2019 विश्व कप का खिताब जिताने वाले ओइन मॉर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीज़न में ही कप्तानी सौंपी थी. उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था. आईपीएल 2020 में केकेआर 14 मैचों में सात मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में पाचवें स्थान पर रही थी. हालांकि, इस साल इस टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. ऐसे में मॉर्गन कोलकाता को एक बार फिर चैंपियन बनाना चाहेंगे. इस साल मॉर्गन को 5.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. मॉर्गन आईपीएल 2021 के सबसे सस्ते कप्तान हैं.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी सौंपी थी. तब से मानो इस फ्रेंचाइज़ी की किस्मत ही पलट गई. आज ये आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है. रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार इस लीग का खिताब जिता चुके हैं. आईपीएल 2021 में रोहित को 15 करोड़ रुपये मिलेंगे. रोहित संयुक्त रूप से आईपीएल 2021 के दूसरे सबसे महंगे कप्तान हैं.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन

संजू सैमसन ने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के साथ ही किया था. हालांकि, 2016 की नीलामी में वह दिल्ली की टीम में चले गए थे, लेकिन आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर राजस्थान की टीम में उनकी वापसी हुई थी. राजस्थान ने सैमसन को आईपीएल 2021 के लिए अपना कप्तान बनाया है. इस सीज़न में उन्हें आठ करोड़ रुपये मिलेंगे.
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया है. फ्रेंचाइज़ी ने आर अश्विन से कप्तानी लेकर पिछले सीज़न में राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपी थी. राहुल 2018 में इस फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़े थे. हालांकि, पिछले सीज़न में राहुल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन इस बार सभी को उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. आईपीएल 2021 में राहुल की 11 करोड़ रुपये सैलरी है.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख बल्लेबाज़ और कप्तान डेविड वॉर्नर तीन बार इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं. वह 2016 में अपनी कप्तानी में SRH को खिताब भी जिता चुके हैं. इस सीज़न में वॉर्नर को 12.50 करोड़ रुपये मिलेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी

सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2020 काफी खराब रहा था. पहली बार उनकी कप्तानी में चेन्नई प्ले ऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, इस बार वह पिछली गलतियों को भूलते हुए एक नई इबारत लिखना चाहेंगे. अपनी कप्तानी में चेन्नई को तीन बार इस लीग का खिताब जिताने वाले कैप्टन कूल को आईपीएल 2021 में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे.