इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां संस्करण 9 अप्रैल से 30 मई के बीच भारत में खेला जाएगा. लीग का पहला मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 52 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2021 में 60 मुकाबले खेले जाएंगे. इससे पहले सभी टीम्स अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं.

वहीं, भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव मौजूदा समय में आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई में हैं. उन्होंने इशांत शर्मा और अमित मिश्रा के साथ बुधवार को मुंबई के लिए उड़ान भरी. मालूम हो कि उमेश इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे.

साथी खिलाड़ियों संग मुंबई पहुंचे उमेश यादव ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वे बेटी को गले लगाते नज़र आ रहे हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं ढेर सारी खुशियों को मिस कर रहा हूं.”

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीम्स की कोशिश टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करने की होगी.

Leave a comment