वैसे तो आईपीएल का इतिहास बताता है कि कोई फ़ॉर्मूला ऐसा नहीं है, जिससे ये गारंटी मिल जाए कि कौन कौन सा खिलाड़ी अपनी क्रिकेट से आग लगा देगा. मशहूर और करोड़ों में बिके फेल होते देखे गए, जबकि जिन्हें कोई जानता नहीं था वे चमक गए। आईपीएल 2021 मिनी नीलम में जो बिके, उनमें से कौन से 6 ऐसे नज़र आते हैं, जो इस बार आईपीएल में अपनी क्रिकेट से हैरान कर सकते हैं? 

स्टीव स्मिथ : एक टॉप क्रिकेटर हैं ये सब जानते हैं। दो बातें ऐसी हैं, जो स्मिथ के लिए ख़ास मोटिवेटिंग फैक्टर होंगी और इसलिए स्मिथ को ख़ास किस्म की क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेंगी। पहली तो ये कि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन करने लायक भी नहीं समझा और दूसरी ये कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें सिर्फ 2.2 करोड़ रुपए में खरीद लिया, जबकि पिछले सीजन में कीमत 12.5 करोड़ रुपए थी। वे इससे ज्यादा का ‘सामान’ हैं। 31 साल के स्मिथ ने 95 आईपीएल मैच खेले हैं- 129.25 स्ट्राइक रेट के साथ 2,333 रन 1 सेंचुरी के साथ। 

शिवम दुबे : इस लिस्ट में उनका नाम हैरान कर सकता है पर ये सोचिए कि 2020 सीजन से पहले यही सोच नटराजन के बारे में थी। हार्दिक पांड्या की तरह चमके थे पर क्रिकेट में स्थिरता नहीं थी. फरवरी 2020 के बाद भारत के लिए भी नहीं खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ में खरीदा था पर रिलीज़ कर दिया और अब राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रूपए में खरीद लिया।  

मुंबई के लिए मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2020-21 कामयाबी वाला नहीं रहा पर शिवम चमके – 5 पारियों में 161 रन 138.79 स्ट्राइक रेट के साथ। गेंद के साथ 14 ओवरों में 7.50 इकॉनमी रहा। टीम इंडिया के लिए 15 T20I मैचों में हिस्सा लिया – 136.4 के स्ट्राइक रेट से 105 रन। आईपीएल में इस खब्बू के 15 मैचों में 122.5 के स्ट्राइक रेट से 169 रन और 7.59 इकॉनमी से चार विकेट भी। 

कृष्णप्पा गौतम : पंजाब किंग्स ने रिलीज किया यानि कि चौथी आईपीएल फ्रेंचाइजी की तलाश में थे। 6.2 करोड़ रुपए में पिछली नीलामी में बिके थे और इस बार तो और छप्पर फटा और चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा यानि कि एमएसपी से 46.25 गुना कीमत। इन दिनों टीम इंडिया के साथ हैं नेट्स गेंदबाज़ के तौर पर। कर्नाटक के लिए इस सीजन के 4 मुश्ताक़ अली ट्रॉफी मैच 4 विकेट लिए। पिछले 24 आईपीएल मैच में 186 रन एवं 13 विकेट। कुछ तो करेंगे। 

डेविड मलान : इंग्लैंड के ये बल्लेबाज टी20 में सबसे ज्यादा संभव रेटिंग पॉइंट तक पहुंच चुके हैं। टैलेंट का और क्या सबूत चाहिए? इंग्लैंड के लिए 19 मैच में 53.43 औसत से 855 रन 10 स्कोर 50+ के, स्ट्राइक रेट 149.47 का। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया। पहला आईपीएल खेलेंगे और उनका क्रिकेट देखकर मजा आएगा।  

झाय रिचर्डसन : दाएं हाथ के ये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टैलेंट में से एक हैं। 2021 की बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट – पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 29 विकेट सिर्फ 7.69 इकॉनमी से। 14 करोड़ खर्च दिए पंजाब किंग्स ने इस उम्मीद में कि बिग बैश वाली फार्म जारी रहेगी। 24 साल के, कंधे की चोट के कारण 2019 वन डे वर्ल्ड कप नहीं खेले पर अब आईपीएल की बदौलत टी 20 वर्ल्ड कप टीम में जगह की कोशिश करेंगे।  

काइल जैमीसन : 15 करोड़ रुपए कीमत कोई मजाक है क्या? न्यूजीलैंड के आज तक के सबसे महंगे आईपीएल क्रिकेटर। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुछ सोचकर ही ये कीमत खर्च की. उनके लिए, जो सिर्फ 38 टी 20 मैच खेले हैं। 6 फुट 8 इंच लंबे जैमीसन इससे पहले भारत में कभी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट नहीं खेले हैं और बड़ी कीमत के दबाव में न आए तो उनका पहला आईपीएल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेगा। जेमीसन ने 6-7 के आंकड़े दर्ज़ किए 2019 में नए साल के दिन सुपर स्मैश में- टी20 क्रिकेट में पांचवां सर्वश्रेष्ठ। उस दिन से बस आगे ही बढ़े हैं। 

Leave a comment