इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज शुक्रवार से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल ने कई युवा युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का शानदार मंच दिया है। कई भारतीय और विदेश खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह देश की राष्ट्रीय टीम में बनाई है।
आईपीएल टीम्स ने ऐसे कुछ विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने टी20 प्रारूप में अपने देश के लिए एक भी मैच नहीं खेले। ऐसे ही कुछ विदेशी खिलाड़ियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल खेला है, लेकिन अपने देश के लिए एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है।
- शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने इंडियन प्रीमियर लीग के चार सीजन खेले हैं। आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें साल 2008 में खरीदा था और टीम का कप्तान नियुक्त किया था। वे आईपीएल में राजस्थान की तरफ से साल 2009, 2010 और 2011 में खेले थे। शेन ने अपना आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट 2011 में खेला था।
51 साल के पूर्व दाएं हाथ के स्पिनर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन में खिताब अपने नाम किया था। वॉर्न ने आईपीएल में 55 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.27 के इकॉनमी से 57 विकेट चटकाए थे। सबसे हैरानी की बात यह है कि शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक भी मैच नहीं खेला है।
- डैरन लेहमन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कोच डैरन लेहमन भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी।
बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल में महज 2 मुकाबले ही खेले थे। उन्होंने इस दौरान 18 रन बनाए थे। इसके बाद वे कोच बन गए थे और उन्होंने आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी का कोच पद संभाला था। हालांकि, डैरन लेहमन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक भी मैच नहीं खेला है।
- एडेन ब्लिजार्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज एडेन ब्लिजार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग का 2011 और 2012 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था। उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ कुछ मुकाबलों में ओपनिंग की थी। उन्हें मुंबई साल 2011 में खरीदा था।
ब्लिजार्ड ने आईपीएल में 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने केवल 120 रन बनाए थे। इसके बाद वे आईपीएल के अगले सीजन नहीं खेले। वहीं, ऐडन ब्लिजार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 एक भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
- ग्राहम नेपियर

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ग्राहम नेपियर ने इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन साल 2009 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला था। उन्होंने इस दौरान सिर्फ 1 मैच खेला था और उसमें 15 रन और 1 विकेट लिया था। इसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला। वहीं, उन्हें इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
- हार्डस विल्जोन

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हार्डस विल्जोएन ने आईपीएल का 12वां और 13वां सीजन पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) की तरफ से खेला था। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने नेट गेंदबाज के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि 32 साल के पेसर ने आईपीएल में सिर्फ 6 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। हालांकि, अब तक उन्हें दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।