moeen ali
KKR के खिलाफ IPL 2022 के अपने पहले मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर के बिना उतरेगा CSK!

सोमवार को सीएसके के ऑलराउंडर मोइन अली ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मोइन ने बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाए, जबकि 3 विकेट चटकाए। उन्‍हें ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ से भी नवाजा गया। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने 33 साल के इस हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है।

कोच फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोइन अली की तारीफ करते हुए कहा, “वे एक ऑलराउंड पहलू लेकर आए हैं, जो पिछले साल हमारे पास नहीं था। आज उन्‍होंने जो योगदान दिया, हमें उसी की उम्‍मीद थी। जिस तरह से उन्‍होंने शुरुआत की है, हम काफी खुश हैं। मोईन अली बेहद प्रभावशाली रहे हैं, जिस तरह उन्‍होंने नंबर 3 पर खेला है, उससे हमें अच्‍छा स्‍कोर बनाने में मदद मिली है।”

फ्लेमिंग ने पूरी टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “हम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, मैं उससे वास्तव में उत्साहित हूं। हमारे पास जितने संसाधन हैं हम उनका भरपूर उपयोग करके विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। हम सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं।”

यह भी पढ़ें | IPL 2021: राहुल चाहर ने मंगेतर के साथ शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर, कहा-‘मिलिए हेयर स्टाइलिस्ट से….’

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में एमएस धोनी पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 17 गेंदों में 18 रन जोड़े थे। फ्लेमिंग ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर कहा, “‘हां, वह लय हासिल कर रहे हैं, जब भी वे क्रीज पर थोड़ा समय बिताते हैं लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसे भी मौके आएंगे, जबकि हम धोनी को ऊपरी क्रम में भेज सकते हैं, क्योंकि बाद में रविंद्र जडेजा और अन्य अच्छे बल्लेबाज हैं।”