faf ruturaj crictoday
IPL 2022: पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया CSK को अपने किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहिए?

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से पराजित कर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया है. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की कप्तानी में पीली जर्सी वाली टीम की यह चौथी खिताबी जीत है.

सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में काली जर्सी वाली टीम 20 ओवर खेलते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई. वहीं, पीली जर्सी वाली टीम के लिए फाफ डू प्लेसिस ने 59 गेंदों में 86* रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान फाफ ने 7 चौके और 3 छक्के जमाए.

यह भी पढ़ें | IPL 2021: सलमान खान निकले एमएस धोनी के ‘जबरा’ फैन, स्पेशल शो में कही अपने दिल की बात

– आईपीएल के 14वें संस्करण के टॉप परफ़ॉर्मर्स:

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

जोस बटलर – 124

सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)

रुतुराज गायकवाड़ – 635
फाफ डू प्लेसिस – 633

सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)

हर्शल पटेल – 32

सबसे ज्यादा छक्के

केएल राहुल – 30

सबसे ज्यादा चौके

रुतुराज गायकवाड़ – 64
शिखर धवन – 63

सर्वाधिक शतक

संजू सैमसन – 1
देवदत्त पडिक्कल – 1
जोस बटलर – 1
रुतुराज गायकवाड़ – 1

सर्वाधिक अर्धशतक

केएल राहुल – 6
ग्लेन मैक्सवेल – 6
फाफ डू प्लेसिस – 6

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आंद्रे रसेल – 15-5

Leave a comment