devdutt padikkal covid-19 negative
आरसीबी ने आरआर को 10 विकेट से हराया.

मैच का संक्षिप्त विवरण

गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में खेले गए 16वें मुकाबले में आरसीबी ने आरआर को 10 विकेट से पटखनी दी. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. बैंगलोर ने राजस्थान से मिले 178 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया है. इस दौरान टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया.

मैच के हीरो

RCB के कप्तान विराट कोहली ने 47 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए तो वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली. देवदत्त को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

– अब मौजूदा आईपीएल संस्करण में अभी तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है –

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

संजू सैमसन – 119

सबसे ज्यादा रन

शिखर धवन – 231

सबसे ज्यादा विकेट

हर्षल पटेल – 12

सबसे ज्यादा छक्के

जॉनी बेयरस्टो – 10

सबसे ज्यादा चौके

शिखर धवन – 29

सर्वाधिक शतक

संजू सैमसन – 1
देवदत्त – 1

सर्वाधिक अर्धशतक

नितीश राणा – 2
ग्लेन मैक्सवेल – 2
शिखर धवन – 2
केएल राहुल – 2
जॉनी बेयरस्टो – 2

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

आंद्रे रसेल – 15-5
हर्षल पटेल – 27-5

पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – खेले – 4, जीते – 4, पॉइंट्स – 8, नेट रन रेट – +1.009

पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे टीम

राजस्थान रॉयल्स – मैच – 4, हारे – 3, जीते -1, पॉइंट्स – 2, नेट रन रेट – -1.011

Leave a comment