ipl 2021 rcb vs kkr crictoday
IPL 2021 UAE leg: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

आईपीएल-14 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से पराजित किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना पाई.

मौजूदा आईपीएल में विराट कोहली के वीरों की ये लगातार तीसरी जीत थी, जबकि केकेआर की तीन मुकाबलों में लगातार दूसरी हार. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब आरसीबी ने किसी भी संस्करण में अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

उन्होंने अपने सबसे पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से पटखनी दी थी. अब उन्होंने केकेआर को शिकस्त देकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की है.

गौरतलब है कि लाल जर्सी वाली इस टीम ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. हालांकि, ये टीम तीन बार फाइनल में पहुंची है. विराट सेना इस बार भी अपने पहले खिताबी की तलाश में है.

Leave a comment