इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के आगाज़ से पहले टीम्स का जर्सी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की नई जर्सी सामने आने की ख़बरों ने तूल पकड़ लिया है. ऐसे में आरसीबी फ्रेंचाइजी सीएसके और एमआई की तर्ज पर चलती नज़र आ रही है.

एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि आरसीबी की नई जर्सी आगामी गुरूवार यानी 1 अप्रैल को लॉन्च होगी. वहीं, ये खबर भी सामने आ रही है कि कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने मंगलवार को ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ स्ट्रैटजिक लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस डील के तहत आईपीएल 2021 में आरसीबी का ऑफिशियल किट पार्टनर प्यूमा ही होगा. मालूम हो कि कोहली का प्यूमा के साथ पहले ही करार है. कप्तान कोहली ने कहा, “आरसीबी फैमिली में प्यूमा को देखना अच्छा लग रहा है.”

गौरतलब है कि लीग का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आरसीबी अपने पहले खिताब की तलाश में होगी.

Leave a comment