आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध आरसीबी के आगामी मुकाबले से पहले विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की प्रशंसा की है। कैटिच के अनुसार, कोहली और डी विलियर्स अपने खुद के कोच हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अधिक क्रिकेट खेला है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने बीबीसी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि कैसे विराट कोहली अपने खेल में सुधार लाते हैं। वे अपनी कमजोरियों और ताकत को अच्छे से जानते हैं और उन पर ही काम करते हैं। 45 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “विराट और एबीडी अपने खुद के कोच हैं, क्योंकि वे अपने खेल को बहुत अच्छे से जानते हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत क्रिकेट खेला हुआ है। विराट अभी भी सीखना चाहते हैं और हमेशा पूछते रहते हैं कि क्या उनके खेल में कुछ कमी है, लेकिन कोहली क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।”
यह भी पढ़ें | ऑस्ट्रेलियाई पीएम के इस बयान के बाद IPL में खेल रहे कंगारू क्रिकेटर्स की बढ़ी मुश्किलें