jaydev undakat
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बोर्ड के इस फैसले का साथ दिया है.

भारत देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश में हर रोज कोरोना के लाखों नए मामले दर्ज हो रहे हैं। इस महामारी के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल का 14वां सीजन खेला जा रहा है, जबकि ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी हैं, जो इस बढ़ते प्रकोप के चलते वापस अपने स्वदेश लौटना चाहते हैं। वैसे तो बीसीसीआई ने इस मामले में साफ कर दिया है कि आईपीएल का यह सीजन जारी रहेगा।

अब राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बोर्ड के इस फैसले का साथ दिया है और स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा, “आईपीएल में इस साल कोई मनोरंजन नहीं हो रहा है। ये हमारे लिए कार्य है। यह हमारी आजीविका है और हजारों लोगों की मदद करता है।”

29 साल के बाएं हाथ के पेसर ने आगे कहा कि इस महामारी के विरुद्ध जंग में सभी लोगों के साथ क्रिकेटर्स भी साथ में हैं। उनादकट ने कहा, “मेरा परिवार भी संक्रमित हुआ था। मैंने वही किया जो सब कर रहे हैं। उनकी मदद की। इस लड़ाई में हम सब साथ हैं। अगर हम बतौर क्रिकेटर अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर संदेश को फैला सकते हैं तो ये मदद का तरीका है हम डॉक्टर्स तो नहीं हो सकते, लेकिन हेल्पर्स हो सकते हैं।”

जयदेव उनादकट ने यह बयान तब दिया, जब उनकी ही आईपीएल टीम के क्रिकेटर्स एंड्रयू टाई और लियाम लिविंगस्टोन ने अपना आईपीएल 2021 से नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा आरसीबी के एडम जाम्पा, केन रिचर्ड्सन और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर आर अश्विन ने भी ऐसा किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आईपीएल के बाद खिलाड़ियों की वापसी के लिए चार्टर फ्लाइट का इंतजाम करने किया है।

Leave a comment