mohammed siraj Shahbaz Ahmed
आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार की जमकर प्रशंसा की है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर शाहबाज अहमद ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए। शाहबाज ने डेथ ओवर्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच का रुख आरसीबी की तरफ पलट दिया। अब आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार की जमकर प्रशंसा की है।

सिराज ने कहा कि बैंगलोर की तरफ से खेले गए अभ्यास मुकाबलों में रजित पाटीदार और शाहबाज अहमद दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया था। मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा, “शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार दोनों ही प्रैक्टिस मैचों में शानदार रहे हैं। ऑल-राउंडर के रूप में शाहबाज, हमें अपने बाएं हाथ की स्पिन के साथ अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं।”

यह भी पढ़ें | IPL 2021: SRH की लगातार दूसरी हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऐसे बयां किया दुख

सिराज ने शाहबाज अहमद से डेथ ओवर में गेंदबाजी कराने के फैसले पर भी बात करते हुए कहा, “विकेट थोड़ा धीमा था और यह स्पिनर के लिए पकड़ बना रहा था। हमारे पास वॉशिंगटन सुंदर का भी ओवर था, लेकिन विराट भाई ने दो राइट हैंडर्स (मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो) को देखकर शाहबाज को गेंदबाजी देने का फैसला लिया।”

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन जोड़े। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए।