Pep Guardiola Virat Kohli
गार्डियोला टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बड़े फैन हैं।

पेप गार्डियोला का नाम क्लब फुटबॉल इतिहास में सबसे कामयाब मैनेजरों की लिस्ट में लिया जाता है। गार्डियोला ने यूईएफए चैंपियंस लीग, ला लिगा और प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट जीते हुए हैं। इतना ही नहीं उनकी अगुआई वाली मैनचेस्टर सिटी इस सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग को जीतने की दहलीज पर है।

बता दें कि गार्डियोला टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बड़े फैन हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती भी है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसमें वे क्रिकेट सीखने को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए बड़ी खुशखबरी, कोविड-19 से उबर कर टीम के साथ जुड़े अक्षर पटेल

दरअसल, कोहली ने पेप गार्डियोला को आरसीबी की जर्सी गिफ्ट के तौर पर भेजी थी। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर ने जर्सी के साथ वीडियो शेयर करते हुए अपने दोस्त विराट को शुक्रिया कहा। 50 साल के पूर्व फुटबॉलर ने कैप्शन में लिखा, “अब वक्त आ गया क्रिकेट के नियम सीखने का। जर्सी भेजने के लिए विराट आपका शुक्रिया। अब मैनेचेस्टर सिटी की जर्सी का इस्तेमाल करने की आपकी बारी है।”

गार्डियोला और कोहली ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से खेल को लेकर बहुत बात की थी। गौरतलब है कि पिछले साल गार्डियोला ने भारत के कप्तान विराट कोहली के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा था कि बंद दरवाजों के पीछे खेलना ‘अजीब’ है और फैंस के बिना खेलना भी अच्छा नहीं लगता। साथ ही कई सारी बातों पर बात की थी।

हालांकि, कोहली ने भी गार्डियोला की इस बात का समर्थन किया था और पिछले सीजन आईपीएल के दौरान कहा था कि खाली स्टेडियम में खेलना अजीब लगता है। हम यहां पहले आए और तीन हफ्ते तक प्रैक्टिस करते रहे। मैं इसलिए उत्साहित था, क्योंकि हम 6 महीने बाद क्रिकेट खेल रहे थे।