ipl 2021 kkr mc cullam 158 rcb crictoday

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत शुक्रवार से मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से हो गई है. 52 दिनों तक चलने वाली इस टी20 लीग में 60 मुकाबले खेले जाएंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद ही जानते हों. जी हां! कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम आईपीएल इतिहास का ऐसा ‘शर्मनाक’ रिकॉर्ड दर्ज है.

बता दें कि आईपीएल 2008 के बाद केकेआर का कोई भी खिलाड़ी अभी तक इस लीग में शतक नहीं लगा पाया है. आईपीएल के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने काली जर्सी वाली टीम के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा था.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मैच में आरसीबी के विरुद्ध 73 गेंदों में 158* रन की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे. इस मैच को केकेआर ने 140 रनों से जीता था. मैकुलम के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज सेंचुरी नहीं लगा सका है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि ये रिकॉर्ड इस बार ज़रूर टूटेगा, क्योंकि इस टीम के कई बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिनमें दाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तगड़े दावेदार हैं, जो आईपीएल 2021 में अपनी टीम के लिए शतक जड़ नई इबारत लिख सकते हैं.

Leave a comment