AB de Villiers Glenn Maxwell
IPL 2021: दूसरे चरण में अब तक ऐसा रहा है सभी टीम्स का प्रदर्शन

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल-14 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. अब शनिवार को बोर्ड ने इस साल के संस्करण के बाकी बचे मुकाबलों पर बड़ा अपडेट दिया है. बोर्ड ने एसजीएम की मीटिंग में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आईपीएल 2021 के बाकी 31 मुकाबले इस साल सितंबर-अक्टूबर के दरमियान संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे.

इसके अलावा आईपीएल से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से के लिए अपने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं करेंगे.

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले कई द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं. बता दें कि इंग्लिश और कंगारू खिलाड़ी इस साल सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल 2021 के वक़्त अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगे.

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 में इंग्लैंड के लगभग 12 तथा ऑस्ट्रेलिया के 18 खिलाड़ी खेले थे. इस हिसाब से अगर आईपीएल के 14वें सस्करण के बाकी मुकाबले खेले जाते हैं तो दोनों देशों के कुल 30 खिलाड़ी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इनके हिस्सा नहीं लेने से आईपीएल का मज़ा बेकार हो जाएगा, क्योंकि इन दोनों मुल्कों के खिलाड़ियों के होने से आईपीएल में शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं और साथ ही इस टी20 लीग का रोमांच भी बढ़ जाता है.

Leave a comment