भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद में आयोजित होगा. 52 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2021 में 60 मैच खेला जाएंगे. वहीं, चेन्नई में पिछले महीने संपन्न हुई आईपीएल 14 की नीलामी में सभी फ्रेंचाइजीस ने अपनी-अपनी ज़रुरत के हिसाब से बोली लगाई. इस दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई प्लेयर्स को एक भी खरीदार नहीं मिला.

आईपीएल की हर टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं. बहरहाल, आज हम ऐसे 5 गेंदबाजों की बात करेंगे, जो आगामी संस्करण में पर्पल केप जीत सकते हैं :  

1. जसप्रीत बुमराह : जसप्रीत बुमराह : भारतीय टीम के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. बुमराह ने अभी तक 92 आईपील मुकाबलों में 109 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने पिछले साल आईपीएल के एक संस्करण में 15 मैचों में 27 विकेट झटके थे. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज में इस बार टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट हासिल कर पर्पल केप हासिल करने का मदद है. गौरतलब है कि बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधत्व करते आ रहे हैं.

2. कगिसो रबाडा : दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रबाडा ने आईपीएल के तीन संस्करण खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 35 मुकाबलों में 61 विकेट हासिल किए हैं. रबाडा ने पिछले साल खेले गए 13वें संस्करण में 17 मैच में 30 विकेट तथा आईपीएल 2019 में 12 मैचों में 25 विकेट झटके थे. प्रोटियाज टीम का ये तेज गेंदबाज इस बार भी अपनी घातक बोलिंग से विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज में पर्पल केप हासिल करने का दम है. हालांकि, वे पिछले संस्करण में सर्वाधिक विकेट हासिल कर पर्पल केप जीत चुके हैं.

3. ट्रेंट बोल्ट : आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले कीवी टीम के इस तेज गेंदबाज ने पिछले संस्करण में 15 मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए थे. वे इस मामले में तीसरे गेंदबाज बने थे. बाएं हाथ के पेसर ने आईपीएल में अभी तक 48 मैचों में 63 विकेट झटके हैं. ब्लैक कैप्स टीम के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 6 आईपीएल सीजन में शिरकत की है. बोल्ट को इस फेहरिस्त से बाहर नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि उनमें एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का दमखम है. वे इस बार भी अपनी कहर बरपाती गेंदों के आगे विपक्षी बल्लेबाजों को डरा सकते हैं.

4. राशिद खान : अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज और टी20 क्रिकेट के नंबर एक स्पिनर राशिद खान को इस लिस्ट से बाहर रखना काफी कठिन होगा. उन्होंने अभी तक 62 आईपीएल मुकाबलों में 75 विकेट झटके हैं. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने पिछले साल 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे. राशिद खान को अपनी गेंदबाजी में कई विश्लेषणों के लिए जाना जाता है. विश्व का बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनका सामना करने से कतराता है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाला ये अफगानी लेग स्पिनर इस बार अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने की कोशिश करेगा.

5. युजवेंद्र चहल : आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के मैदान पर अपनी चतुर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. चहल आईपीएल में अभी तक 99 मुकाबलों में 121 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. क्रिकेट के मैदान में चहल अपनी फिरकी के आगे विपक्षी बल्लेबाजों को फांसते नज़र आते हैं. चहल इस बार भी अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करना चाहेंगे. इस भारतीय लेग स्पिनर में सर्वाधिक विकेट हासिल करने का माद्दा है.

Leave a comment