rohit sharma
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद नेट्स पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है और ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाना है। इस साल भी टीम की निगाहें एक बार फिर से आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने पर होगी।

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद नेट्स पर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। शनिवार को MI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टीम के ट्रेनिंग सेशन का वीडियो पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में लिखा, “हमारे खिलाड़ियों ने चेन्नई के गर्मी भरे दिन का तापमान अपने ट्रेनिंग सेशन से और भी बढ़ाया।” इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रिस लिन और पीयूष चावला अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं।

वहीं, आईपीएल 2021 से पहले पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत हैं। उनकी टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो अंतिम ग्यारह में जरूर होंगे और वे सभी मैच विजेता हैं।

बहरहाल, आईपीएल 2021 के सभी मैच भारत के छह शहरों में खेले जाएंगे। आईपीएल के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a comment