इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के 7वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हालत खस्ता नज़र आ रही है. डीसी के दिए 148 रन के लक्ष्य के जवाब में, आरआर की आधी टीम 42 रन के स्कोर तक वापस पवेलियन लौट चुकी है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. संजू सैमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कैच लिया. इस दौरान ओवर तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट कर रहे थे.
राजस्थान के पेसर ने पारी का चौथा ओवर किया. इस दौरान धवन ने पहली गेंद पर ऑफ साइड की ओर जाते हुए स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की. संजू ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा. सैमसन के इस सुपरमैन अवतार को देखकर बाद हर कोई हैरान रह गया.
पारी के दूसरे ओवर में जयदेव उनादकट ने धाकड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आउट किया. उनादकट ने इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली को दूसरा झटका दिया.