ipl 2021 csk v dc pant dhoni crictoday

आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया. साथ ही नीली जर्सी वाली ये टीम टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई. दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत के बाद कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बन गए. बहरहाल, अब हम इस मैच में बने 5 बड़े आंकड़ों पर नज़र डालेंगे.

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास में चौथी बार बिना खाता खोले आउट हुए. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शून्य पर बोल्ड किया. दिल्ली की टीम के खिलाफ धोनी की ये दूसरी ‘डक’ थी.

चेन्नई सुपर किंग्स की ये दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगातार तीसरी हार है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सीएसके को इस टीम के विरुद्ध इस तरह शिकस्त मिली है.

दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 9वीं बार पराजित किया. इस फेहरिस्त में नंबर एक पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है, जिसने धोनी के धुरंधरों को 18 बार हराया है.

दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में 600 चौके जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक 510 चौके लगाए हैं.

शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध सर्वाधिक बार 50+ के स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 8 बार ये कारनामा किया है. उनके साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (8) पहले स्थान पर हैं. इस मामले में उनके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (7) का नाम आता है.

Leave a comment