इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी. इस नीलामी में दुनिया के 292 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी. सभी फ्रेंचाइजीस अपनी-अपनी ज़रूरतों के हिसाब से बोली लगाएंगी. इस मिनी ऑक्शन के लिए 1114 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था.
कब और कौन से चैनल पर देख सकते हैं नीलामी का सीधा प्रसारण?
आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. फैंस इस प्लेयर्स ऑक्शन को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं, फैंस डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी नीलामी देख सकते हैं. ऑक्शन तीन से चार घंटे तक चल सकता है.
टीम्स के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स का लेखा जोखा इस प्रकार है :
मुंबई इंडियंस (MI)
पर्स: 15.35 करोड़
बची जगह: 7 (4 विदेशी)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
पर्स: 34.85 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (3 विदेशी)
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)
पर्स: 53.20 करोड़
बची जगह: 9 (5 विदेशी)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पर्स:10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 3 (1 विदेशी)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
पर्स: 22.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 7 (1 विदेशी)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पर्स: 12.9 करोड़ रुपये
बची जगह: 6 (2 विदेशी)
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)
पर्स: 10.75 करोड़ रुपये
बची जगह: 8 (2 विदेशी)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
पर्स: 35.90 करोड़ रुपये
बजी जगह: 13 (4 विदेशी)