ipl 2021 mumbai indians crictoday
युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चारक ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है.

आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल 18 फरवरी को चेन्नई में संपन्न हुई थी. इस दौरान कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई को खरीदार नहीं मिला. ऐसे में एक ऐसा स्टार खिलाड़ी भी रहा, जिसका नाम पुकारने के बाद उसकी आंखों में आंसू आ गए थे.

जी हां! युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चारक ने हाल ही में बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि इस साल नीलामी के दौरान, जब मुंबई इंडियंस के कोच जहीर खान ने उनका नाम पुकारा तो वे इमोशनल हो गए थे.

युद्धवीर ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं जानता था कि अगर मेरा नाम पुकारा जाता है तो यह आखिरी नाम होगा. और अगर नहीं तो ठीक है. मैं और मेरा परिवार टीवी पर आंखें जमाए हुए थे. नीलामी के दौरान जब जैक सर (जहीर खान) ने मेरा नाम पुकारा तो मेरे आंखों से आंसू आने शुरू हो गए.”

गौरतलब है कि इस तूफानी गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले अपने पहले दो मुकाबलों में युद्धवीर सिंह चारक को मौका नहीं दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले मुकाबलों में भी उनको शायद ही मौका मिलेगा, क्योंकि टीम की पहली सोच प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने पर होगी.

Leave a comment