कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ी आईपीएल के 14वें सीजन के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। आईपीएल 2021 में केकेआर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा । वहीं, टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को फ्रैंचाइज़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में रसेल अपने नए बल्ले से शानदार छक्के मारते नज़र आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “रसेल और नरेन अपने नए बल्ले को टेस्ट कर रहे हैं।”
आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। रसेल ने पिछले सीजन में 10 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 13.00 के औसत से 117 रन बनाए थे, जबकि 6 विकेट लिए थे। वहीं, नरेन ने भी 10 मुकाबलों में 13.44 से 121 रन बनाए थे और सिर्फ 5 विकेट हासिल किए थे।
हालांकि, आईपीएल 2021 में टीम मैनजेमेंट और फैंस को आंद्रे रसेल और सुनील नरेन से काफी उम्मींदें हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने कई बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में 14 मुकाबलों में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन सुनील नरेन और आंद्रे रसेल के बल्ले से लंबे-लंबे छक्के निकलते हैं या नहीं।