mahindre singh dhoni crictoday
पूर्व भारतीय स्पिनर ने माही को लेकर दिया बड़ा बयान.

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने ज़बरदस्त खेल का नज़ारा पेश करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत हासिल की, जबकि एसआरएच की ये 6 मुकाबलों में से पांचवीं हार थी. बता दें कि इस बार भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम की आगे बढ़कर अगुवाई की है. उनकी गिनती विश्व के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. अब सवाल यह उठता है कि 39 साल के धोनी के जाने के बाद पीली जर्सी वाली टीम का कप्तान कौन बनेगा.

ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने उस खिलाड़ी का नाम सुझाया है. उनका मानना है कि जो एक खिलाड़ी, जो इस काम को कर सकात है वो केन विलियमसन होंगे. उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सीएसके का उप-कप्तान नियुक्त किया जाना चाहिए.

ओझा ने कहा, “जडेजा को टीम का उप कप्तान होना चाहिए ताकि, जब आपको किसी की मदद की जरूरत हो तो यह खिलाड़ी साथ देगा, लेकिन आप कप्तानी के बारे में बात करें तो, जो एक खिलाड़ी जो इस काम को कर सकात है वो केन विलियमसन होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में इनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं हो पाया है.”

उन्होंने आगे कहा, “अगले साल मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, अगर जो एमएस धोनी खेलते हैं तो फिर कोई सवाल ही नहीं, लेकिन वह नहीं खेलेंगे तो फिर आप केन विलियमसन को कप्तान के तौर पर टीम में ला सकते हैं.”

Leave a comment