ipl 2021 rcb sb de villiers maxwell
एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने आईपील में इतिहास रच दिया है.

आईपीएल के 14वें संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले गए, जहां 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रन से पराजित किया. वहीं, 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पटखनी दी. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद और 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इधर, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से पराजित करते हुए मौजूदा टी20 लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जबकि केकेआर की ये तीन मुकाबलों में से लगातार दूसरी हार है.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर ने पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. इन मुकाबलों में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. आइये नज़र डालते हैं 8 बड़े रिकॉर्ड्स पर… देखिए

रिकॉर्ड 1

आईपीएल में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड

24 – एबी डी विलियर्स
22 – क्रिस गेल
18 – रोहित शर्मा
17 – डेविड वॉर्नर
18 – एमएस धोनी

रिकॉर्ड – 2

आईपीएल में रनों का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सर्वाधिक बार 50+ के स्कोर

18 – शिखर धवन
18 – गौतम गंभीर
17 – डेविड वॉर्नर

रिकॉर्ड – 3

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी ने पहली बार किसी भी एक संस्करण में लगातार शुरूआती तीन आईपीएल मुकाबले जीते हैं.

रिकॉर्ड – 4

आईपीएल में सर्वाधिक बार 90+ का स्कोर

10 – गेल
9 – कोहली
9 – वॉर्नर
7 – वॉटसन
6 – धवन*

रिकॉर्ड – 5

आईपीएल में सर्वाधिक बार 200 से ज्यादा रन

आरसीबी – 20*
सीएसके – 17
पीबीकेएस – 15
एमआई – 14
केकेआर – 12
एसआरएच – 12
आरआर – 10
डीसी – 7

रिकॉर्ड – 6

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन

धवन -186
मैक्सवेल – 176
केएल राहुल – 157

रिकॉर्ड – 8

आईपीएल में शिखर धवन द्वारा मैन ऑफ द मैच के एवॉर्ड

2008 से 2016 – 1
2017 से 2021 – 9

Leave a comment