आईपीएल में अब तक एक ग्राउंड में सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर के नाम है। यहां आईपीएल 2020 सीजन तक कुल 81 मैच खेले गए। ये एकमात्र वेन्यू है, जहां 80+ मैच खेले गए हैं। इन 81 मैच में से 77 मैच तो अकेले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खेले और ये भी एक वेन्यू में एक टीम के सबसे ज्यादा मैच का रिकॉर्ड है। ये ठीक है कि ये इस टीम का ‘होम’ ग्राउंड है पर उनके एक बार भी आईपीएल न जीत पाने के बावजूद ये गिनती हैरान करने वाली है। आईपीएल में 6 वेन्यू ही ऐसे हैं, जहां एक टीम ने 50+ मैच खेले। कौन से हैं ये 6 वेन्यू :

एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर : यहां के 81 में से 77 मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खेले। इसके बाद यहां 13 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने और 12 मैच किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने खेले। अगर रिकॉर्ड देखें तो दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही हैं – 44 मैच जीते 33 की तुलना में।इनमें से 56 डे – नाईट मैच थे।

इडेन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता : यहां के 77 में से 74 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स खेले। इसके बाद यहां 13 मैच मुंबई इंडियंस ने और 11 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले। अगर रिकॉर्ड देखें तो दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही हैं – 47 मैच जीते 30 की तुलना में। इनमें से 59 डे – नाईट मैच थे – ये आईपीएल में एक वेन्यू में सबसे ज्यादा डे- नाईट मैच का रिकॉर्ड है।

फ़िरोज़ शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली :  यहां के 74 में से 70  मैच में दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) खेले। इसके बाद यहां 11-11 मैच किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस ने खेले। अगर रिकॉर्ड देखें तो दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही हैं – 39 मैच जीते 34 की तुलना में। इनमें से 54 डे – नाईट मैच थे।

वानखेड़े स्टेडियम,मुंबई : यहां के 73 में से 67 मैच में मुंबई इंडियंस खेले। इसके बाद यहां 14 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने और 11 मैच किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने खेले। अगर रिकॉर्ड देखें तो लगभग बराबर मौका मिला किसी भी नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम को – 37 मैच जीते दूसरे नंबर पर खेली टीम ने और 36 जीते पहले नंबर पर खेली टीम ने। इनमें से 57 डे- नाईट मैच थे।मुंबई के जिक्र में ध्यान देने वाली बात ये भी है कि यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम (17) और ब्रेबोर्न स्टेडियम (11) में भी मैच खेले गए। इस तरह अगर शहर को देखें तो मुंबई टॉप पर है।  

एमए चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम, चेन्नई : यहां के 57 में से 56 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स खेले। इसके बाद यहां 9-9  मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खेले। अगर बैटिंग के नंबर का रिकॉर्ड देखें तो नज़ारा उल्टा है – यहां पहले नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही हैं- 35 मैच जीते 22 की तुलना में। इनमें से 43 डे- नाईट मैच थे। यहां मैच की कुल गिनती कम होने की वजह चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का प्रतिबन्ध है।  

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली : यहां के 56 में से सभी 56 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) खेले। इसके बाद यहां 8 मैच मुंबई इंडियंस और 7 मैच दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) ने खेले। अगर बैटिंग के नंबर का रिकॉर्ड देखें तो यहां भी दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रही हैं- 32 मैच जीते 24 की तुलना में। इनमें से 41 डे- नाईट मैच थे। इस सीजन में यहां कोई मैच नहीं है।  

इन स्टेडियम के अतिरिक्त हैदराबाद में भी 50+ मैच (कुल 64) खेले गए पर फर्क ये है कि वहां सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 मैच नहीं खेले- 44 मैच खेले हैं। उनसे ज्यादा (47 मैच) तो राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में ही खेल लिए।    

Leave a comment