ipl 2021
बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 में 50 पारियां खेल चुके हैं.

क्रिकेट का टी20 प्रारूप बहुत कम समय में लोगों के बीच मशहूर हो गया है। इस प्रारूप में 3 घंटों के अंदर मैच का परिणाम निकल आता है। दुनिया भर में कई टी20 लीग हैं, जो खूब लोकप्रिय हैं। टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलती है। वहीं, कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अपनी योग्यता से इस प्रारूप को और भी बेहतर किया है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं। इसके चलते उनके आउट होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

टी20 क्रिकेट में जॉस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने शानदार शॉट्स से फैंस और क्रिकेट पंडितों को प्रभावित किया है। इस खिलाड़ियों ने यह बताया है कि आपको इस फॉर्मेट में सफलता पाने के लिए मैदान के चारों तरफ रन बनाने होते हैं। टेस्ट और वनडे प्रारूप में बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के लिए कुछ समय पिच पर बिताते हैं उसके बाद अपना गेम खेलते हैं, लेकिन टी20 में बल्लेबाज पहली ही गेंद से शॉट लगाना शुरू कर देते हैं।

कुछ ऐसे भी बल्लेबाज हैं, जो इस फॉर्मेट में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही 3 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टी20 में 50 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन वे एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।

शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गिल ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं, जब साल 2018 में भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता था और उस टूर्नामेंट में 21 साल के युवा बल्लेबाज ने जबरदस्त बैटिंग की थी। गिल को उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला मिला है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक एक भी टी20 मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार आंकड़े हैं। गिल ने अब तक 54 मुकाबलों की 51 टी 20 पारोयों में 129.24 के स्ट्राइक रेट से 1,286 रन बनाए हैं, जिसमें वे एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।

राहुल तेवतिया

भारत के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने पिछले साल आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया था। साल 2020 में अपनी शानदार परफॉरमेंस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस दौरान तेवतिया ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सबको दीवाना किया था। 27 साल के हरफनमौला खिलाड़ी ने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल किया गया। राहुल तेवतिया ने अपने अभी तक के टी20 करियर में 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 148.71 के स्ट्राइक रेट से 986 रन बनाए हैं। अपनी- आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहुल अभी तक अपने टी20 क्रिकेट में बिना खाता खोले आउट नहीं हुए हैं।

विराट सिंह

23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज विराट सिंह इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेला था। हालांकि, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में महज 12 रन बनाए थे। इसके बावजूद उनके अंदर इतनी काबिलियत और प्रतिभा है, जो उन्हें भविष्य में एक बड़ा स्टार बना सकती है। विराट सिंह झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने वहां पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।

विराट ने घरेलू टी20 क्रिकेट में अब तक 62 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 6 के औसत से 1,813 रन बनाए हैं। विराट के नाम बतौर भारतीय बल्लेबाज बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

Leave a comment