Virat Kohli

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आगाज़ 19 सितंबर से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से हो जाएगा. इससे पहले खिलाड़ी अलग-अलग तरह से खुद को तैयार कर रहे हैं. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी खुद को चार्ज कर रहे हैं. बता दें कि विराट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तीन तस्वीरें साझा के हैं, जिसमें वे पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. विराट की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड के स्टार एक्टर वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

किंग कोहली ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कल एक अच्छा दिन पूल में.” इस पर वरुण ने आग वाले इमोटिकॉन के साथ लिखा ‘Ripped’, जिसके बाद किंग कोहली ने कमेंट करते हुए जवाब में लिखा, “वरुण धवन हाहाहा! आप कैसे हैं सर?”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A proper day at the pool yesterday 😃🏊

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

कोहली बनने वाले हैं पिता

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में फैंस को बड़ी खुशखबरी दी थी. कोहली ने ऐलान करते हुए कहा था कि वे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. वहीं, कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी फैंस को यह जानकारी दी थी. दोनों ने अपने-अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए लिखा था, “और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है.”

Leave a comment