महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में शानदार शुरुआत की थी, जहां सीएसके ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से पराजित किया था. मगर इसके बाद चेन्नई को अपने अगले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16 रन से तथा दिल्ली कैपिटल्स ने 44 रनों से पराजित किया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है. 

खबर है कि इस मैच से पहले सीएसके के दो दिग्गज खिलाड़ी बिलकुल फिट हो गए हैं, जो एसआरएच के खिलाफ मैच में वापसी करने को तैयार हैं. बता दें कि स्टार बल्लेबाज अंबाती रायूडु और दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की टीम का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे.

मालूम हो कि ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में टी20 क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर इतिहास रचा था.  ब्रावो, जो सीपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, उन्होंने नेट प्रैक्टिस और ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ अंबाती रायूडु ने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब इन दोनों की वापसी से धोनी वाली टीम और मजबूत दिखाई देगी.    

Leave a comment