बुधवार को आईपीएल के 13वें संस्करण में खेले गए 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से पटखनी दी. दिल्ली की जीत में दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने अहम भूमिका निभाई. नोर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 37 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने खतरनाक लय में नज़र आ रहे आरआर के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (22) और रोबिन उथप्पा (32) को अपना शिकार बनाया.  इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे रफ़्तार से गेंद फेंकी. अब हम आईपीएल इतिहास की पांच सबसे तेज गेंदों के बारे में जानेंगे और साथ ही पता लगाएंगे कि ये गेंद किस गेंदबाज ने डाली हैं. 

– एनरिक नोर्खिया का आईपीएल 2020 में तूफान 

1. 156.2 किमी प्रति घंटा, 2. 155.2  किमी प्रति घंटा, 3. 154.7  किमी प्रति घंटा (सभी 2020 में डाली गईं) एनरिक नोर्खिया – दक्षिण अफ्रीकी टीम के उभरते तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अभी तक अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. नोर्खिया ने 8 मुकाबलों में 10 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं दाएं हाथ के स्टार पेसर ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इतना ही नहीं, नोर्खिया ने आईपीएल हिस्ट्री की टॉप तीन सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड इस सीजन बनाया है. उन्होंने इस सीजन अभी तक 32.0 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उनका औसत 23.50 का रहा है.    

– स्टेन ‘गन’ के नाम था पहला रिकॉर्ड 

4. 154.4 किमी प्रति घंटा – डेल स्टेन (2012) – आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन चौथे नंबर पर आते हैं. दाएं हाथ के पेसर ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए साल 2012 में 154.40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेकी थी. हालांकि, स्टेन का यह रिकॉर्ड कई सालों तक रहा, लेकिन अब ये टूट चुका है. उल्लेखनीय है कि डेल स्टेन हमेशा से ही अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. मौजूदा आईपीएल संस्करण में डेल स्टेन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. स्टेन ने इस संस्करण दो मैचों में 1 ही विकेट हासिल किया है. 

– कगिसो रबाडा भी नहीं हैं किसी से कम

5. 154.2 किमी प्रति घंटा – कगिसो रबाडा (2019) – आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. रबाडा ने 2019 आईपीएल में 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज गेंद डाली थी. इस फेहरिस्त में रबाडा पांचवें स्थान पर हैं. फिलहाल, रबाडा आईपीएल के 13वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई कर रहे हैं. रबाडा अभी तक मौजूदा संस्करण में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं. रबाडा ने 31.4 ओवर गेंदबाजी की है यानी उन्होंने 190 गेंदे फेंकी हैं. प्रोटियाज तेज गेंदबाज का औसत 13.39 का रहा है. उन्होंने एक बार 4 विकेट हौल भी हासिल किया है. इस फेहरिस्त में उनके आसपास कोई भी नहीं है. मालूम हो कि रबाडा पिछले सीजन सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे.   
 

Leave a comment