इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने आईपीएल 2021 के नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था. अब उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से नाम वापस लेना उनके लिए आसान नहीं था.

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 14वें संस्करण का आगाज़ होने में आज से लगभग 2 महीनों का समय शेष है. आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस मिनी ऑक्शन के लिए 1114 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर किया था. आईपीएल के इस साल के संस्करण के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन होगा.

रूट ने कहा, “इस साल हमें, जितना टेस्ट क्रिकेट खेलना है उसे देखकर मुझे लगा कि यह (आईपीएल में खेलने का) सही समय नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इससे इंग्लैंड की क्रिकेट को फायदा होगा. यह बेहद मुश्किल फैसला था. उम्मीद है कि अगले साल आईपीएल का हिस्सा बनने या कम से कम नीलामी में शामिल होने का मौका मिलेगा.”

गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था. 

Leave a comment