आईपीएल 2020 में बड़े बड़े रिकॉर्ड के बनने का सिलसिला जारी रहा। दुबई की पिच ने भी आखिरकार दिखा दिया कि ऐसा नहीं है कि बड़े स्कोर सिर्फ शारजाह में ही बन सकते हैं। आप भी देखिए 8 अक्टूबर के मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स, जिनका जिक्र नहीं हुआ :   

SRH (सनराइजर्स  हैदराबाद) बनाम KXIP (किंग्स इलेवन पंजाब) 

* ये मैच ऐसी दो टीम के बीच था जो अभी तक आईपीएल 2020 के लिए अपनी कोर टीम नहीं ढूंढ पाई हैं और इसीलिए बार बार टीम बदल रहे हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब – इस मैच के लिए 3 बदलाव किए यानि कि इस सीजन में कुल 9 बदलाव 6 मैच में।
सनराइजर्स हैदराबाद – इस मैच के लिए 1 बदलाव यानि कि इस सीजन में कुल 8 बदलाव 6 मैच में।  

* डेविड वार्नर का कप्तान के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 7वां  मैच – हर मैच जीता और इतना ही नहीं हर मैच में कम से कम 50 का स्कोर। किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध लगातार 9 वां 50+ का स्कोर बनाया। एक टीम के विरुद्ध 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड में वार्नर मैच की गिनती में टॉप पर हैं। 

* सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू हुई तो किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज़ों का विकेट के लिए तरसने का सिलसिला जारी रहा। उनका आखिरी विकेट रोहित शर्मा का था (1अक्टूबर को ) – 2 मैच पहले 17 वें ओवर की पहली गेंद पर। उसके बाद वाटसन – डू प्लेसी पार्टनरशिप के दौरान 17.4 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला। आखिरकार वार्नर का विकेट मिला (8 अक्टूबर को) और इन दो विकेट के बीच :
36.3 ओवर निकल गए 
408 रन बने 
40 चौके लगे 
16 छक्के लगे 

* डेविड वार्नर – जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में पहले विकेट की पार्टनरशिप में 1000 रन पूरे किए – आखिरी रिकॉर्ड 16 मैच में 1105 रन। ये रिकॉर्ड बनाने वाली सिर्फ 7वीं जोड़ी। 
2220 डेविड वार्नर- शिखर धवन (औसत 47.23)
1478 गौतम गंभीर – उथप्पा ( औसत 37.89)
1363 ब्रैंडन मैकुलम – डी स्मिथ (औसत 35.86)
1360 माइक हसी – मुरली विजय (औसत 41.21)
1210 क्रिस गेल – विराट कोहली (औसत 46.53)
1073 क्रिस गेल – केएल राहुल (औसत 41.26)
1105 डेविड वार्नर – जॉनी बेयरस्टो (औसत 69.06)

* डेविड वार्नर – जॉनी  बेयरस्टो की पहले विकेट के लिए 5वीं 100 रन की पार्टनरशिप 16 पारी में। ऐसी पार्टनरशिप की गिनती में सिर्फ डेविड वार्नर – शिखर धवन जोड़ी का रिकॉर्ड इससे बेहतर – 48 पारी में ऐसी 6 पार्टनरशिप। 

* इस बार इनकी पार्टनरशिप थी 160 रन की – आईपीएल में अकेली जोड़ी जिसके नाम 150+ की पहले विकेट की दो पार्टनरशिप हैं। 

* दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब मैच हारी – इस सीजन में दुबई में10 मैच  में से दूसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है। 

* जॉनी बेयरस्टो – 5 वां आईपीएल अर्धशतक, सिर्फ 28 गेंद में। 

 * डेविड वार्नर ने 52 रन बनाए – 50 या ज्यादा के 50 आईपीएल स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। उनके बाद : 42 -विराट कोहली, 39 – सुरेश रैना/रोहित शर्मा। 

आईपीएल में रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ :
10 50+ स्कोर  – कैलिस (2010)
20 50+ स्कोर – गंभीर (2013)
30 50+ स्कोर – वार्नर (2016)
40 50+ स्कोर – वार्नर (2019)
50 50+ स्कोर – वार्नर (2020)
इस रिकॉर्ड की बात करते हुए ये ध्यान रखना जरूरी है कि अभी तो वे 2009 में आईपीएल में आए और 2018 का सीजन खेले नहीं। इससे बेहतर कमाल और क्या होगा ?

* सनराइजर्स हैदराबाद ने 201- 6 का स्कोर बनाया – ये आईपीएल में 20 वां मौका था, जब किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध 200 + का स्कोर बना। इस मामले में वे टॉप पर हैं। 

* 4 ओवर में राशिद खान का रिकॉर्ड 3-12 था। 52 मैच में चौथी बार 12 या इससे कम रन दिए 4 ओवर में और इस मामले में डेल स्टेन का रिकॉर्ड बराबर किया पर स्टेन ने 94 मैच खेले। 

Leave a comment