इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का दूसरा डबल हेडर रविवार को खेला जाएगा, जिसके पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर होगी। दोनों ही टीमों का ये इस टूर्नामेंट में 5वां मुकाबला होगा, जो शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL के 13वें सीजन का ये दूसरा मुकाबला है जो दोपहर में 3:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में यहां ओस की बजाय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए UAE की तपती धूप का सामना करना बड़ी चुनौती होगी।

लगातार 2 हार के साथ इस सीजन का आगाज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले 2 मैचों में चेन्नई और दिल्ली जैसी मजबूत टीमों को हराकर जीत की राह पर लौट चुकी है। ऐसे में हैदराबाद टीम मुंबई के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

भुवनेश्वर की चोट हैदराबाद की बड़ी चिंता

सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसकी गेंदबाजी यूनिट है और पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों ने भी टीम को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट किया है। टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडेय पर है।

शुरुआती दो मैचों के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर कमजोर नजर आ रहा था, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से टीम को संभाला और 77 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया वो टीम के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है।

हालांकि, मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का चोटिल होना सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर है, जो पिछले मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के चलते अपना ओवर पूरा नहीं कर सके थे। अगर भुवी फिट नहीं होते हैं तो हैदराबाद को डेथ ओवरों में उनकी कमी झेलनी पड़ सकती है। भुवी की गैरमौजूदगी में यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन,खलील अहमद और स्पिनर राशिद खान पर पर गेंदबाजी की अतिरिक्त जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।

मुंबई की सबसे बड़ी ताकत पोलार्ड-पांड्या

दूसरी तरफ इस सीजन हार से आगाज करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम पिछले मैच में साबित कर चुकी हैं कि उसे हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। पंजाब जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम के खिलाफ मुंबई ने पिछले मैच में 48 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में मुंबई के लिए अच्छी बात ये रही कि टीम के मिडिल आर्डर के खिलाड़ी पोलार्ड और हार्दिक पांड्या अपने उस विस्फोटक बल्लेबाजी वाले अंदाज में नजर आए जिसका फैंस पहले ही मैच से इंतजार कर रहे थे।

यही नहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी अच्छी लय में दिख रहे हैं और चार मैचों में 170 रन बना चुके है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और इशान किशन भी बल्ले से योगदान दे रहे हैं। हालांकि ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की फार्म चिंताजनक जरूर है।

गेंदबाजी की बात की जाए तो, मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेट बोल्ट और जेम्स पैटिनसन जैसे दुनिया के शानदार गेंदबाज हैं। टूर्नामेंट में तीनों ही गेंदबाज अच्छे टच में हैं। स्पिन विभाग में राहुल चाहर ने भी सभी को प्रभावित किया है।

IPL के बीच खेला जाने वाले इस मुकाबले में गेंद और बल्ले का जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो टीम ऑलराउंड प्रदर्शन करने में कामयाब होगी, उसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। पिछले रिकॉर्ड और शारजाह के छोटे मैदान को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस जीतने में सफल होगी।

टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

Leave a comment