राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध मैच से आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. बता दें कि राजस्थान ने साल 2008 के बाद से अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. स्टीव स्मिथ, जॉस बटलर, डेविड मिलर, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज सितारों से सजी आरआर इस बार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेगी. इससे पहले पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है. 

गावस्कर ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर और यशस्वी जैसवाल को ओपनिंग की ज़िम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद उन्होंने धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को चुना है. लिटिल मास्टर ने संजू सैमसन, रियान पराग, मनन वोहरा को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए शामिल किया है. गावस्कर ने गेंदबाजी विभाग में एंड्रयू टाई, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, मयंक मारकंडे और जयदेव उनाद्कत का चयन किया है. 

विपक्षी ज्यादा रन नहीं बना पाएंगे – सुनील गावस्कर 

भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 34 शतक जड़ने वाले पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि उन्होंने जो टीम चुनी है, उसके खिलाफ कोई भी ज्यादा रन बना पाएगा क्योंकि उनकी गेंदबाजी में धार है. गावस्कर ने कहा कि जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज का टीम में शामिल होना बेहद शानदार है. हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर को शामिल नहीं किया है. 

Leave a comment