वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन का कारण बताया है. उन्होंने कहा है कि सीएसके में उम्रदराज़ खिलाडियों का जमावड़ा है, इसलिए यह टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन करने में असफल रही है.

ब्रायन लारा ने कहा’, ”चेन्नई सुपर किंग्स टीम में काफी उम्रदराज खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ी दिखते ही नहीं. विदेशी खिलाड़ी भी लंबे समय से खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस टीम ने अनुभव को युवाओं पर तरजीह दी, लेकिन वह खराब प्रदर्शन का कारण रहा.”

उन्होंने आगे कहा, “यह सत्र उनके लिए बहुत खराब रहा. हर बार टीम मैदान पर उतरती थी तो हम दुआ करते थे कि इस मैच से पासा पलट जाएगा. मैच दर मैच हम उम्मीद लगाए रहे कि धोनी अब टीम को जीत तक ले जाएंगे, लेकिन बस उम्मीदें ही रह गईं.”

गौरतलब है कि मौजूदा आईपीएल संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. इस सीजन में सीएसके ने अभी तक 12 मुकाबलों में से 4 में जीत, जबकि 8 में हार का सामना किया है. चेन्नई मौजूदा तालिका में 8 अंकों के साथ सबसे नीचे यानी आठवें स्थान पर है. 

Leave a comment