आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है. फटाफट क्रिकेट के इस 12वें सीजन की खिताबी जंग में आठ टीमें आमने-सामने हैं. वहीं इस बार टीमें काफी बदली हुई दिखाई देंगी, जिसके कारण रोमांच और भी ज्यादा मिलने की उम्मीद है. वहीं क्रिकेट के खेल में सलामी साझेदारी काफी मायने रखती है. आईपीएल में भी ओपनिंग जोड़ियों की काफी अहमियत देखी गई है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2019 की संभावित बेस्ट ओपनिंग जोड़ियों पर.
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2018 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू और शेन वॉटसन सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. आईपीएल 2018 में रायडू को सलामी बल्लेबाज के तौर पर पेश किया गया था, जिसमें उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ा और 600 से ज्यादा रन पूरे सीजन में स्कोर किए. वहीं शेन वॉटसन ने आईपीएल 2018 के फाइनल में शतक लगाकर टीम को विजेता बनाया. साथ ही पूरे सीजन में 550 से ज्यादा रन स्कोर किए.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के तौर पर सामने आकर अपने खेल को चमका सकते हैं. साथ ही टीम के लिए एक मजबूत शुरुआत देने का काम भी कर सकते हैं. विराट कोहली का साथ देने के लिए पार्थिव पटेल सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. पिछ्ले सीजन क्रिस गेल के जाने के बाद विराट कोहली ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा की थी.
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतारा था. मुंबई का ये प्रयोग काफी सफल भी रहा. सूर्यकुमार यादव ने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं सूर्यकुमार यादव का साथ एविन लेविस निभा सकते हैं. वेस्टइंडीज के एविन लेविस ने आईपीएल 2018 में 382 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान हैं. रोहित भी सलामी बल्लेबाजी के तौर पर सामने आ सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इशान किशन और रोहित शर्मा मुंबई के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में क्रिस लिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं. वहीं इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजदू है, जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरकर अक्सर चौंकाने का काम करता है. इस खिलाड़ी का नाम सुनील नरेन है. क्रिस लिन और सुनील नरेन की जोड़ी आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कमाल कर सकती है. आईपीएल 2018 में इस सलामी जोड़ी ने कई शानदार पारियों को अंजाम दिया था. नरेन एक स्पिनर हैं और सलामी बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में तहलका मचा चुके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
इस साल डेविड वॉर्नर की आईपीएल में वापसी होने जा रही है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है. आईपीएल करियर में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वॉर्नर ने तीन शतकों के साथ 3400 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के साथ सलामी जोड़ी कर वॉर्नर आईपीएल 2019 में धमाल मचा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के लिए फिट बैठ सकती है. पिछले साल विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाना राजस्थान के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ था. बटलर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर पांच अर्धशतक लगाए. वहीं दो को शतक में बदल दिया. वहीं अजिंक्य रहाणे के साथ जबरदस्त शुरुआत के साथ टीम को नॉक-आउट दौर में पहुंचा दिया था.
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल और क्रिस गेल ओपनिंग बल्लेबाजी में धमाल मचा सकते हैं. आईपीएल 2018 में केएल राहुल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 659 रन बनाए थे. साथ ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे. वहीं गेल की धुआंधार पारी से पूरी दुनिया वाकिफ है.
दिल्ली कैपिटल्स
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मैदान पर दिखाई देने वाले हैं. वहीं शिखर धवन के साथ दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर सलामी बल्लेबाज के तौर पर धवन का साथ निभा सकते हैं. दिल्ली को मजबूत शुरुआत देने के लिए इस बार शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जोड़ी पर नजरें होंगी.