शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 रनों से पराजित किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 155 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई 109 रन ही बना पाई. मुंबई की 11 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर कायम है.
इस मुकाबले में चेन्नई के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली. सीएसके के लिए यह पांचवां मौका था, जब एमएस धोनी टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले धोनी हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 33वें मुकाबले में नहीं खेले थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से पराजित किया था.
आइये अब नज़र डालते हैं उन सभी मुकाबलों पर, जिनमें एमएस धोनी सीएसके टीम का हिस्सा नहीं थे-
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स), दिल्ली में, 19 मार्च 2010 (नतीजा- चेन्नई 5 विकेट से जीता)
चेन्नई बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई में, 21 मार्च 2010 (चेन्नई को सुपर ओवर में मैच गंवाना पड़ा)
सीएसके बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बैंगलोर में, 23 मार्च 2010 (चेन्नई 36 रन से मैच हारा)
चेन्नई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद में, 17 अप्रैल 2019 (चेन्नई 6 विकेट से हारा)
चेन्नई बनाम मुंबई इंडियंस, चेन्नई में, 26 अप्रैल 2019 (चेन्नई 46 रन से हारा)