सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मैच के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि में पिछली टीम में होता तो बाहर कर दिया गया होता. साथ ही उन्होंने कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग का शुक्रिया अदा किया.
बता दें कि मैन ऑफ द मैच शेन वॉटसन ने 53 गेंदों पर 96 रन बनाए थे, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से पराजित कर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी आठवीं जीत दर्ज की.
मैच के बाद वॉटसन ने कहा, “‘मैं स्टीफन फ्लेमिंग और एमएस धोनी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा. यदि मैं इस तरह से इतने मैचों में रन नहीं बना पाता तो पिछली टीम में काफी पहले बाहर कर दिया गया होता.”
ऑस्ट्रेलियाइ खिलाड़ी ने कहा, “ऐसे में उन्होंने मुझ पर भरोसा रखा और ऐसे में किस्मत का भी साथ जरूरी होता है.”