इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर इस फटाफट क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते हैं. आईपीएल 2019 की शुरुआत होने में अब चंद दिन ही बाकी रह रह गए हैं. ऐसे में आईपीएल की शुरुआत से पहले ही लोगों में इस लीग को लेकर खुमार चढ़ने लगा है. इस बार आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है. हालांकि फिलहाल आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी न करते हुए सिर्फ पहले दो हफ्तों का शेड्यूल ही जारी किया गया है. दरअसल, इस बार भारत में आम चुनाव होने वाले हैं. आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावनाएं हैं, जिसके कारण आईपीएल का बाकी का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

इस बार भी आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. हालांकि इस बार मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से कोई टीम दिखाई नहीं देगी. बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल कर दिया गया है. ऐसे में अब दिल्ली के फैन्स दिल्ली कैपिटल को सपोर्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं. वहीं आठ टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब एक दूसरे से खिताबी जंग के लिए मैदान पर लोहा लेते हुए इस सीजन में दिखाई देने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल के शुरुआती 17 मैचों का शेड्यूल जारी किया है. बीसीसीआई ने पहले 17 मैचों को 8 वेन्यू के साथ हरी झंडी दी है. इनमें ओपनिंग मैच 2018 की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को रात 8 बजे चेन्नई में खेला जाएगा. 23 मार्च से 5 अप्रैल के बीच लगातार 17 मुकाबले के लिए चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद और मोहाली के मैदानों को चुना गया है.

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार आईपीएल में कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों की कमी देखी जा सकती है. इसके पीछे का कारण है कि इस साल मई के महीने से क्रिकेट विश्व कप भी खेला जाना है. जिसकी तैयारी के लिए कई विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को बीच में ही अलविदा कह सकते हैं.

वहीं इस बार खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी आईपीएल कुछ खास होने वाला है. इस बार दर्शक आईपीएल के जरिए कार भी जीत सकते हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने टाटा मोटर्स के टाटा हैरियर एसयूवी को आईपीएल-19 का लीड ब्रांड घोषित किया है, जिसके कारण कंपनी ने स्टेडियम के भीतर आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है.

इस तोहफे में आईपीएल के 12वें सीजन में अगर कोई दर्शक मैच देखने जाता है और दर्शक दीर्घा में रहते हुए एक हाथ से कैच लपक लेता है तो उसे एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. आईपीएल के दौरान हैरियर फैन कैच पुरस्कार के जरिए ये राशि दी जाएगी, वहीं इससे अलग हर मैच में स्पेशल प्राइज भी मिलेगा. जिसमें सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाले दर्शक को टाटा की नवीनतम स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल गिफ्ट में दी जाएगी. वहीं सबसे पसंदीदा हैरियर फैन कैच लेने वाले एक फैन को सीजन के आखिरी में लक्जरी एसयूवी हैरियर को घर ले जाने का मौका मिलेगा.

Leave a comment