यूं तो हर टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं और टीम का आईपीएल में दूसरी टीम के विकेट लेने का भरोसा उन पर टिका है पर कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में ये तय माना जा रहा है कि उनकी गेंद की तेजी आईपीएल से पहले चर्चा है और आईपीएल के दौरान भी चर्चा रहेगी। रफ्तार के ये सौदागार अपनी-अपनी टीम की कामयाबी में बल्लेबाजों जैसा चर्चा में आने वाला योगदान देने के लिए तैयार हैं। देखें ऐसे टॉप 5 को-

1. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- इस समय तेज गेंदबाजी में जो नाम पूरी क्रिकेट की दुनिया में चर्चा में है वह मुंबई इंडियंस और भारत के इस गेंदबाज का है। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध विशाखापट्टनम टी-20 में बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि रन रोकने में उनकी यॉर्कर से बेहतर और कुछ नहीं। अब तक आईपीएल में 61 मैच में 63 विकेट – 28.14 औसत, 7.81 इकॉनमी रेट और 21.6 स्ट्राइक रेट के साथ और ये सभी गिनती बड़ी प्रभावशाली हैं।

बुमराह ने टीम के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत कैसे वसूल कराई है- इसका सबूत ये है कि 2013 में उन्हें लेने के बाद से मुंबई इंडियंस ने उन्हे छोड़ा नहीं है। वे टीम की कामयाबी में खास नाम है।

2. भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) – भारत के चयनकर्ताओं की टेस्ट स्कीम में भले नाम नहीं आ रहा पर जब बात सफेद गेंद वाली क्रिकेट की हो तो भुवनेश्वर एक खास गेंदबाज हैं – पिच चाहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की हों या भारत की। 2011 से सिर्फ 2 टीम के लिए आईपीएल खेले भुवनेश्वर का रिकॉर्ड – 102 मैच, 120 विकेट, 22.44 औसत, 7.15 इकानमी रेट, 18.8 स्ट्राइक रेट। इस समय सिर्फ हरभजन (134), ब्रावो (136), पीयूष चावला (140), अमित मिश्रा (146) और लसिथ मलिंगा (254) ही आईपीएल विकेट की गिनती में उनसे आगे हैं। सनराइजर्स के विरूद्ध खेलने वाले होशियार रहें।

3. केगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) – इस फ्रेंचाइज ने रबाडा को रिटेन करते हुए उनके पिछले आईपीएल रिकॉर्ड को नहीं, उनकी हाल की अंतर्राष्ट्रीय फॉर्म को देखा – आईपीएल में 6 मैच में 6 विकेट 2017 सीजन में आए 31.33 औसत, 8.81 इकानमी रेट और 21.3 स्ट्राइक रेट से। जब 2019 की आईपीएल खत्म होगी तो यह तय है कि रबाडा इन सभी रिकॉर्ड को और बेहतर बना चुके होंगे।

दिल्ली की टीम की अपने ग्राफ को बेहतर बनाने की कोशिश में रबाडा एक खास नाम हैं। बस रबाडा का फिट रहना जरूरी है।

4. लॉकी फरगुसन (कोलकाता नाइट राइडर्स) – कोई भी ये सवाल जरूर पूछेगा कि केकेआर के थिंक टैंक ने लॉकी को 1.80 करोड़ रूपये की महंगी कीमत पर क्यों खरीदा यह जानते हुए भी कि पुणे सुपर जायंट्स के लिए उनका रिकॉर्ड 4 मैच में 3 विकेट था 31 की औसत से और पिछले सीजन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था?

उन 3 विकेट में से भी एक गेंदबाजी 2-7 थी रॉयल चैलेंजर्स के विरूद्ध। न्यूजीलैंड के लिए हाल ही में सफेद गेंद से लॉकी ने जो गेंदबाजी की है उसे देखा केकेआर ने। भारत के विरूद्ध इस महीने ही टी 20 में लॉकी ने 2-22 और 1-31 की गेंदबाजी की और रवि शास्त्री ने भी उनकी तारीफ की। अब बारी आईपीएल में।

5. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू) – जिस एक अच्छे तेज गेंदबाज को भारत के चयनकर्ताओं ने विश्व कप की स्कीम में नजर अंदाज किया वह उमेश हैं। वे आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए फिर पूछेंगे – क्यों? पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 13 पारी में 20 विकेट और कुल आईपीएल रिकॉर्ड – 108 मैच में 111 विकेट – उन 12 गेंदबाज में से एक जिन्होंने आईपीएल में 100 विकेट लिए।

विदर्भ की इस भारतीय सीजन में कामयाबी में उमेश यादव ने खास भूमिका निभाई। अब आईपीएल में आरसीबी का नंबर है।

Leave a comment