भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मौजूदा आईपीएल संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार पांच हार का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि आरसीबी की सबसे बड़ी कमी उनकी गेंदबाजी है. गावस्कर के अनुसार टीम में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के अलावा ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं है, जो विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान कर सके.
बता दें कि आईपीएल के 12वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को अब तक सभी मैचों में हार मिली है.
गावस्कर ने कहा, “उनकी सबसे बड़ी परेशानी यह है कि युजवेंद्र चहल को छोड़कर उनके पास ऐसा कोई भी गेंदबाजी नहीं है, जो किसी बल्लेबाज को परेशान कर पाए और रन बनाने से रोक पाए.”
गौरतलब है कि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. उन्होंने 13 गेंदों में 48* रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केकेआर ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें