आईपीएल के मौजूदा संस्करण में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. राजस्थान ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 7 में हार और 4 में जीत मिली है, वहीं वे तालिका में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं. ऐसे में राजस्थान ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी. अब राजस्थान को एक और तगड़ा झटका लगने वाला है.
दरअसल, खबर यह है कि स्मिथ 30 अप्रैल को वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे, जिसके बाद रॉयल्स को बाकी बचे टूर्नामेंट में स्मिथ की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी.
स्मिथ ने कहा, “मैं यहां कुछ समय के लिए हूं. इसके बाद विश्व कप की तैयारियों के चलते वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाऊंगा, लेकिन जब तक हूं टीम के लिए जो कर सकता हूं, करने का प्रयास करूंगा.”
मालूम हो कि स्टीव स्मिथ ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 9 मैचों में लगभग 43 के औसत से 297 रन बटोरे हैं.