मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा आईपीएल संस्करण में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 12 मैचों में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए हैं, जिसमें 27 छक्के और 25 चौके शामिल हैं. गुरूवार को मुंबई इंडियंस को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरना है. इससे पहले हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि वह हार्दिक पांड्या को रोकने के लिए एक ख़ास रणनीति तैयार कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में हार्दिक जैसे कई खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो प्रभाव छोड़ने वाले, खतरनाक खिलाड़ी हैं. निष्कर्ष यह है कि आपको उन्हें जल्द आउट करना होगा क्योंकि अगर वे क्रीज पर समय बिताएंगे तो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.”
मूडी के अनुसार, “हमने हार्दिक जैसे खिलाड़ियों के लिए योजना बनाई हैं. वो टी-20 मैचों में डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हमने उनके लिए ख़ास रणनीति तैयार की है.”
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 गगनचुम्बी छक्के और 6 चौके जमाए थे.