सोमवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से पराजित किया. मौजूदा संस्करण में पंजाब की यह चौथी जीत थी, वहीं हैदराबाद की तीसरी हार. मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारी टीम मैच को 19वें ओवर तक ले गई. अपनी टीम के इस प्रदर्शन से भुवनेश्वर खुश हैं.

तेज गेंदबाज ने कहा, “ज़ाहिर है कि यह मुश्किल था, लेकिन जिस तरह ओस के रहते हुए हमने गेंदबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं. यॉर्कर और स्लोवर गेंद कराना मुश्किल होता है, लेकिन ओस को देखते हुए हमने अपनी योजनाओं को अच्छे से लागू किया.”

उन्होंने कहा, “यॉर्कर ऐसी गेंद है, जिसे कराना आसान नहीं है और गेंदबाजी योजना बाउंड्री की लंबाई को ध्यान में रखकर बनाई जाती है.”

हैदराबाद के कप्तान ने कहा, “जब हम गेंदबाजी करने आए हमने ओस के प्रभाव को अपने दिमाग से निकाल दिया और हम केवल खेल को आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे.”

बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Leave a comment

Cancel reply