बीसीसीआई के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की नीलामी साल 2018 को जयपुर में संपन्न हुई. इस दौरान जयदेव उनादकट (8.40 करोड़) को राजस्थान रॉयल्स और वरुण चक्रवर्ती (8.40 करोड़) को किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा. दोनों आईपीएल 2019 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. उनके अलावा कई देसी-विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऊंची-नीची रकम पाई.

इसके अलावा कई बड़े प्लेयर्स ऐसे भी रहे, जिन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब हम सभी टीमों द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की फेहरिस्त पर नज़र डालेंगे, तो आइये जानते हैं:

राजस्थान रॉयल्स:

जयदेव उनाद्कत (8.40 करोड़), वरुण एरोन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, मनन वोहरा, रियान प्राग, एश्टन टर्नर और शुभम रंजने

किंग्स इलेवन पंजाब:

वरुण चक्रवर्ती (8.40 करोड़), सैम करन, प्रभसिमरन सिंह, मोइसिस हेंरिंक्स, निकोलस पूरण, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हार्ड्स विलजोंन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, अग्रिवेश अयाची, हरप्रीत बरार और मुरगन अश्विन

सनराइजर्स हैदराबाद:

जोनी बेयरस्टो (2.20 करोड़), रिद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

शिमरोन हेटमेयर (4.20 करोड़), शिवम दूबे, गुरकीरत मान, देवदत्त पडीकल्ल, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, मिलिंड कुमार, प्रयास राय और अक्षदीप नाथ

दिल्ली कैपिटल्स:

कॉलिन इंगराम (6.40 करोड़), हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, शेरफन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना और बंडारू अयप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स:

मोहित शर्मा (5 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़

मुंबई इंडियंस:

लसिथ मलिंगा (2 करोड़), युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जयसवाल और रसिक डार

कोलकाता नाइट राइडर्स:

कार्लोस ब्रैथवेट (5 करोड़), लॉकी फर्ग्युसन, एनरिक नोर्तज, निखिल नाइक, हैरी गुर्ने, पृथ्वी राज, जो डेनली और श्रीकांत मुधे

नॉट: हर टीम के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी की कीमत लिखी गई है.

Leave a comment