‘गेंद देखो और मारो’ की फिलॉसफी में भरोसा रखने वाले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि उन्होंने अपने सोचने का तरीका बदल दिया है, जिसके चलते वह आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि ओपनर ने लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मैंने सिर्फ अपना सोचने का तरीका बदला है. बस यह इसी का नतीजा है. मेरे दिमाग में यही है कि मुझे तेजी से रन बनाने हैं. मुझे पता है कि मुझे कौन से शोट्स खेलने हैं और कहां पर किस तरह का जोखिम उठाना है.”

गब्बर ने आगामी विश्व कप में खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, “रोहित, विराट और मैं पिछले 5-6 सालों से लगातार शानदार खेल रहे हैं. हमने कई शतक बनाए हैं, कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और हम सभी जानते हैं कि यह कैसे करना है. हम इससे ज्यादा कुछ नहीं सोचेंगे कि हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं.”

उल्लेखनीय है कि शिखर धवन ने मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 12 पारियों में 41 के औसत से 451 रन बटोरे हैं.

Leave a comment